रामचन्द्र की नौकरी

  • 1.1k
  • 435

सिद्धेश्वरी ने देखा कि उसका बड़ा बेटा रामचंद्र धीरे-धीरे घर की तरफ आ रहा है। रामचंद्र मां को बताता है कि उसे अच्छी नौकरी मिल गई। मध्यमवर्गीय परिवार था पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक रहे थे जिनका देहांत 3 वर्ष पहले ही हो चुका था, पेंशन के कुछ रुपए महीने में आ जाया करते थे। गांव में उनकी कुछ पुश्तैनी जमीन भी थी जहां कुछ फसले और सब्जियों को उगाने का काम होता था। रामचंद्र को बिजली विभाग में एक बड़े अफसर का पद मिला था उसकी एक छोटी बहन थी सरिता जो पढ़ने में काफी होशियार थी। नौकरी मिल