भक्त लालाजी

  • 954
  • 336

भक्त लालाजी (जन्म- संवत 1853, गुजरात; मृत्यु- संवत 1918) भगवान के अनन्य भक्त थे। उन्हें नरसी मेहता का अवतार माना जाता है। इनका मन ईश्वर की भक्ति और साधु सेवा में बहुत रमता था।भक्त लालाजी का जन्म सौराष्ट्र प्रान्त के सिंधावदर ग्राम में संवत 1853 वि. चैत्र शुक्ला नवमी को एक समृद्ध वैश्य कुल में हुआ था। उनके पिता का नाम बलवन्तसाह और माता का वीरूबाई था। ऐसा कहा जाता है कि वे नरसिंह मेहता के अवतार थे। बचपन से ही इनका मन भगवद भक्ति और साधु सेवा में बहुत लगता था। भक्त लालाजी (जन्म- संवत 1853, गुजरात; मृत्यु- संवत