जब काटे छोटे-मोटे जीव-जंतु

(11)
  • 15.2k
  • 4
  • 2.7k

आमतौर पर सामान्य घर में पाए जाने वाले जीव-जंतु कई बार जानलेवा साबित हो जाते हैं। जैसे -छिपकली।.... लेकिन कुछ के काटने से खतरनाक रोग होने का खतरा रहता है, तो कुछ के काटने लेने पर कई तरह से मुसीबतें आ जाती हैं। चूहा, छिपकली, ततैया, बिच्छू, लाल चींटी, मधुमक्खी, कीट आदि के काटने से बेवजह परेशानी आ सकती है। आईए जानते हैं कि इनसे बचाव के क्या तरीके हो सकते हैं, या फिर इनके काटने पर किस तरह का प्राथमिक उपचार किया जाना अच्छा होता है।