The Love Never Ends

(3)
  • 5k
  • 0
  • 1.8k

राजधानी दिल्ली, सुबह का समय है। सूरज धीरे धीरे अपनी किरणें फैला रहा है। नीले आसमान में चारों तरफ नारंगी रंग फैल चुका है ऐसे लग रहा है मानो किसी चित्रकार ने अपने बनाए चित्र के एक बड़े से भाग को नारंगी रंग से सुसज्जित कर दिया हो। जमीन पर लोग अपने काम के लिए अपना घर छोड़कर बाहर निकल रहे हैं तो वहीं आसमान में पक्षी अपने घोंसलों को छोड़कर भोजन की तलाश में निकल रहे हैं। आसमान में प्रकीर्णित होती सूरज की किरणें कहीं दूर पर्वत की चोटी पर एक सुंदर से इंद्र धनुष का निर्माण कर रही हैं। दिन में आग की लपटों के साथ किसी क्रोधित अवस्था में जलता सूरज इस समय एक दम शान्त, ठहरा हुआ एक बड़ी सी लाल गेंद की तरह दिख रहा है। हो सकता सूरज के इस मनमोहक रूप को देखकर कोई छोटा बच्चा अपनी मां से इस गेंद को पाने के लिए हट कर बैठे।

1

The Love Never Ends - 1

राजधानी दिल्ली, सुबह का समय है। सूरज धीरे धीरे अपनी किरणें फैला रहा है। नीले आसमान में चारों तरफ रंग फैल चुका है ऐसे लग रहा है मानो किसी चित्रकार ने अपने बनाए चित्र के एक बड़े से भाग को नारंगी रंग से सुसज्जित कर दिया हो। जमीन पर लोग अपने काम के लिए अपना घर छोड़कर बाहर निकल रहे हैं तो वहीं आसमान में पक्षी अपने घोंसलों को छोड़कर भोजन की तलाश में निकल रहे हैं। आसमान में प्रकीर्णित होती सूरज की किरणें कहीं दूर पर्वत की चोटी पर एक सुंदर से इंद्र धनुष का निर्माण कर रही ...Read More