Mridul

Mridul

@mridul192954

(26)

kanpur

2

2.6k

23.9k

About You

दुनिया के सबसे मुश्किल कामो में से एक है , खुद के बारे में लिखना , लेकिन जब ज़िंदगी के बिखरे पन्ने पलटे तो लगा की इतनी कड़िया बिखरी हुयी है की समेटने बैठू तो पूरी किताब बन जाये : … खैर हमारा उद्धव और विकास उस दौर में हुआ जब भारत श्वेत श्याम टेलीविजन से रंगीन के सफर पर चल पड़ा था , बड़े बुजुर्गो की माने तो इस दौर में ही कुछ बहुत बड़े लोगो के हाथ में मोबाईल नामक यंत्र भी दिखने लगा था , हमारे अवतार का दौर बदलाव का दौर था , और हम इन बदलावों से दूर छोटे से हरे भरे गांव में श्रीकृष्णा से शक्तिमान तक , छोटे से बड़े ख्वाबो तक आगे बढ़ते रहे। हर इंसान की तरह हमे भी समय ने बहुत कुछ दिया , और बहुत कुछ छीना भी। जो छीना उसमे गांव भी था , घर भी और अपने भी। । जो मिला उसमे कांच की बंद इमारतों के बीच target, growth, appraisal, meeting, भागमभाग और आप सब का प्यार है। समय के साथ बहुत कुछ छोड़ना पड़ा पर हिंदी में लिखना , बोलना , हर रात सपने में आने वाला गांव के खेत , खलिहान और अपने अंदर बहुत मुश्किल से बचा पाया बचपना नही छोड़ पाया . मजेदार बात ये की मुझे खुद नही मालूम की हमने लिखना कब शुरू किया , शायद तब जब ये न

    • (13)
    • 11.9k
    • (13)
    • 12k