अब पछताए होत क्या

  • 10k
  • 3
  • 1.3k

किसान खेतों में बीज डाल के,चिड़िया के चुग जाने पर जो पछतावा करता है, उसी को बतौर नजीर- नसीहत किसानों को बतलाया जाता है,कि हे किसान तूने जमीन में बीज डाल कर नेक काम किया था मगर तेरी नेकी के ‘पर’ भी निकले होंगे ऐसा तुझे कभी गुमान न रहा होगा उसी ‘पर’ वाले या वाली, तेरे खेत में फुदक के बड़ा नुकसान कर देंगे, ऐसा अंदेशा भी तुझे नहीं रहा होगा अगर सपने में भी तुझे अंदेशा होता तो ‘बिजूके’ की जगह स्वयं खडा न हो जाता ......