बीटिंग, ईटिंग, डम्पिंग ऐंड डिसएन्फ़्रेंचाइज़िंग

  • 2.4k
  • 1
  • 881

बीटिंग, ईटिंग, डम्पिंग ऐंड डिसएन्फ़्रेंचाइज़िंग हमारे देश की चुनाव प्रक्रिया विश्व की किसी भी फ़्राडियर-संस्था के लिये ज्ञानवर्धक सिद्ध हो सकती है. हम चुनाव में शुचिता की बात करते हैं, परंतु टिकट बांटते समय निर्लज्जता से ‘विनिंग इज़ गेटिंग’ का फ़ार्मूला अपनाकर बाहुबलियों और धनपशुओं को टिकट देते हैं. हम चुनाव में जाति-धर्म का उपयोग न करने की कसम खाते हैं, परंतु टिकट आवंटन,प्रचार-प्रसार और वोट डलवाने की रणनीति जाति-धर्म के आधार पर ही बनाते हैं. हम चुनाव में 15 लाख खर्च करने का शपथ पत्र देते हैं और 150 लाख खर्च करते हैं, और फिर उस 150 लाख की भरपाई हेतु 250 कुकर्म करते हैं. इन सामान्य फ़्राडियरी के