नशा करना एक गलत आदत है - नो स्मोकिंग

(18)
  • 8.5k
  • 4
  • 1.3k

एक बड़े से शहर के पास एक गांव था उस गांव के चार परिवार एक गली मे रहते थे चारों परिवार के मुखिया जागेश्वर भोलानाथ शंभू नाथ और कन्हैया लाल चारों मुखिया बच्चे भी थे दो दो बच्चे थे जागेश्वर के बच्चों का नाम शिवा और जीतू था भोलानाथ के बच्चों का नाम रिंकू और टिंकू था शंभू नाथ के बच्चों का नाम उपेंद्र और पुष्पेंद्र था और कन्हैया लाल के बच्चों का नाम प्रयाग राजीव था इन चारों के बच्चे हमेशा साथ ही पढ़ने जाते थे और एक दूसरे के काफी करने मित्र साथ साथ खेलने कूदने भी जाते