जिंदगी की लड़ाई

(14.2k)
  • 16.9k
  • 8
  • 2.7k

जिंदगी बहुत बड़ी है उतनी आसान भी नहीं जिंदगी का सफर सभी को तय करना है जो आगे चला जाता है आगे ही रह जाता है और जो पीछे रह जाता है पीछे ही कहीं भीड़ में खो जाता है इस सफर में मिलते हैं कुछ साथी जो देते हैं जीवन भर साथ हमारा बन जाता है गहरा नाता उनसे जैसे पहले से ही है रिश्ता उनसे जो है लिखा हमारी तकदीर में उसे सिर्फ हम ही बदल सकते हैं हमारी लकीरें क्या बयान करती है हमें तो नहीं पता पर हम क्या चाहते हैं ये पता है जीवन के