फेयरवेल पार्टी

(27)
  • 2.2k
  • 3
  • 519

फेयरवेल पार्टी आर 0 के 0 लाल बड़े भले आदमी थे, श्री दीना नाथ जी। सब उन्हें पंडित जी कहते थे। सीधा साधा जीवन एवं उच्च विचारों के प्रतीक माने जाते थे। उन्होंने हमारे दफ्तर में पूरे अड़तीस वर्षों की सेवा की थी। क्लास फोर से क्लास टू तक पहुंचे थे परंतु उनमें कोई घमंड नहीं था। उनकी फेयरवेल पार्टी में अच्छी खासी भीड़ थी। पंडित जी को पहली बार लगा था कि उन्हें कितना चाहते हैं उनके दफ्तर के लोग, अपने परिवार वालों से भी ज्यादा। यह सोच कर तो उनके आंसू ही बह निकले थे। फेयरवेल के