आग में गर्मी कम क्यों है ?

  • 6.8k
  • 2.1k

आग में गर्मी कम क्यों है ? सुधा ओम ढींगरा अंत्येष्टि गृह के कोने में फ़र्श पर वह दीवार के सहारे बैठी अपनी हथेलियों को देख रही है... हर सुबह यही तो होता है....... बचपन में माँ ने कहा था कि सुबह उठते ही दोनों हाथों को जोड़ कर अपनी हथेलियाँ देखा कर, भाग्य उदय होता है।तब से वह रोज़ ऐसा करती है और हाथों की लकीरों को देखने की उसे आदत सी हो गई है। उन पर विश्वास करने लगी है। घटती- बढ़ती लकीरों के साथ जीवन के उतार-चढ़ाव को वह पहचानने लगी है।हथेलियों पर अचानक कई नई उभरी