शौर्य गाथाएँ - 15

  • 5.5k
  • 1.7k

शौर्य गाथाएँ शशि पाधा (15) शायद कभी वर्ष १९७१ के सितम्बर अक्टूबर के महीनों के आस पास भारत की सीमाओं पर पाकिस्तान की सेना का जमाव बढ़ रहा था | गोलाबारी की छुटपुट घटनाएँ भी होती रहती थीं | मेरे पति की पलटन ‘स्पेशल फोर्सस’ को भी सीमाओं पर कूच करने के लिए अग्रिम चेतावनी दे दी गई थी | अक्टूबर का महीना भारतीय परिवारों के लिए विशेष महत्व रखता है | इसी महीने भारतीय पत्नियों के लिए ‘करवा चौथ’ का व्रत आता है जिसे सुहागिन स्त्रियाँ बड़े शौक से मनाती हैं | साथ ही अक्टूबर – नवम्बर में दीवाली