ब्रज श्रीवास्तव -पुस्तक समीक्षा

  • 9.9k
  • 4.1k

सृजन के असली क्षण है यह जब वह श्रमिक कला के आनंद में भी डूबा है। ऐसे दिन का इंतजार कवि बृज श्रीवास्तव का कविता संग्रह है जो बोधि प्रकाशन जयपुर से प्रकाशित हुआ है । कवि का यह तीसरा कविता संग्रह है । इसके पहले उनका संग्रह ‘तमाम गुमी हुई चीजें ‘ सन 2003 में और ‘घर के भीतर घर’ सन 2013 में प्रकाशित हो चुका था। बृज श्रीवास्तव एक जाने-माने कवि हैं और हिंदी की तमाम महत्वपूर्ण पत्रिकाओं नया ज्ञानोदय,