पुस्तक समीक्षा- दमयन्ती: रामगोपाल भावुक

  • 5.4k
  • 2
  • 1.7k

पुस्तक समीक्षा- दमयन्ती: रामगोपाल भावुक पंचमहल इलाके की ग्रामीण नायिका दमयन्ती नामक उपन्यास आज हम सबके सामने है, जिससे एक बार तो हम सबको यह भ्रम पैदा होता है कि सम्भवतः यह परवर के राजा नल और उनकी पत्नी दमयंती से जुडें आख्यान पर आधारित कथा होगी, यह धारणा इसलिए भी बनती है कि श्री रामगोपाल तिवारी भावुक जी के उपन्यासों की प्रिय कथ्य भूमि ऐसे पौराणिक और ऐतिहासिक पात्र और उनसे जुड़ें किस्से रहे आए हैं, लेकिन मैं आरम्भ मंे ही बता दूं कि यह उपन्यास ना दमयन्ती रानी का है, ना नरवर का है, ना ही हम