पृथ्वी के केंद्र तक का सफर - 4

  • 8.6k
  • 2
  • 2.8k

चैप्टर 4 हमारे सफर की शुरुआत। देखो, पूरा द्वीप ज्वालामुखियों से बना है। प्रोफ़ेसर ने कहा, और ध्यान दो, सभी के नाम 'जोकल' से जुड़े हैं। ये एक आइसलैंडिक शब्द है जिसका मतलब हिमनदी है। यहाँ के ज़्यादातर ज्वालामुखियों के लावा बर्फीले खोह से निकलते हैं। इसलिए इस बेमिसाल द्वीप के हर ज्वालामुखी से ये नाम जुड़ा है। फिर स्नेफल्स का मतलब क्या है? इस सवाल के लिए मुझे कोई वाजिब जवाब की उम्मीद नहीं थी। मैं ग़लत था।मेरी उँगली की सीध में देखो जहाँ आइसलैंड के पश्चिमी तट पर इसकी राजधानी, रिकिविक है। वहीं उसी दिशा में समुद्र के घेरे की