राम- इतिहास के झरोखे से

  • 6.3k
  • 1.7k

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं । वे नर के रुप में नारायण है जो इस धरती पर पापों का अंत और धर्म की स्थापना करने हेतु अवतरित हुए थे । राजा राम के ऐतिहासिक परिदृश्य को पूरा समझने के लिए यह जीवन भी कम पड़ सकता है । आईए हम लघु रुप में कुछ तथ्यों को समझने का प्रयास करते है । सबसे पहला प्रश्न यह है कि राम का काल क्या था ? राम के जन्म से आसान कृष्ण के जन्म काल की गणना करना है ।