ऐसा क्यों होता है समीक्षा-राज बोहरे

  • 4.4k
  • 1.1k

के बी एल पांडे हिंदी के प्रसिद्ध वैचारिक गीत कार राजनारायण बोहरे हिंदी के प्रसिद्ध गीत कारों की चर्चा चलने पर बहुत से ऐसे नाम अचर्चित रह जाते हैं , जिन पर कभी ध्यान नहीं गया| इन कवियों की विशेषता यह है कि वे केवल पेड़, पत्तियों, प्रकृति, प्रकृति प्रेम का और पुराने रिश्तो के व्याकरण को नहीं सजाते, बल्कि वे देश, समाज, संविधान ,,आम आदमी हमारी निष्ठा, देश का सामाजिक सौमनस्य और सांप्रदायिक सद्भाव की बात भी बहुत सरल भाषा में अपने गीतों में करते हैं ऐसे एक गीतकार का नाम है कृष्ण बिहारी लाल पांडे यानी डॉक्टर केबीएल