ज्योति गजभिए की कहानियां

  • 6k
  • 1.3k

डॉ ज्योति गजभिए मुंबई से हैं, वे लघु कथा,ग़ज़ल,मुकरी और दूसरी बहुत सी विधाओं मैं रचना करती हैं उनका कहानी संग्रह अयन प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। इस संग्रह मैं ज्योति गजभिए की 14 कहानियां प्रकाशित हैं । कुल मिलाकर 116 पृष्ठ में फैली इन कहानियों का मूल विषय घर परिवार पति पत्नी और आसपास के रिश्ते और समाज को बनाया गया है।बाहुली कहानी" बिरजू नहीं मरेगा" में एक ऐसी निसंतान महिला की कहानी है, जो दिखती तो विक्षिप्त है पर उसके पीछे दर्दनाक कथा है। उसका बेटा गंगा जी में डूब कर खत्म हो गया था और पति