कलाकारों की दुनिया

  • 4.5k
  • 1
  • 1.4k

कलाकारों की अपनी ही दुनिया होती है। वे आम जनों की तरह पाना जीवन नहीं जीते हैं। मन में जो आ गया – सो आ गया। उसे बदलना आसान नहीं होता है। कितने कलाकारों के बारे में सुना है कि वे टूट गए मगर झुके नहीं। इसीलिए कलाकारों के सामने पुराने जमाने में राजे-महाराजे भी अदब से पेश आते हैं। ऐसे ही एक कलाकार किशोर कुमार हुए हैं। वे अपने भाइयों समेत फ़िल्मी दुनिया में रहे। काफी नाम कमाया। मगर उनके बारे में यह प्रचलित है कि वे काफी सनकी थे। यदि किशोर कुमारजी ने किसी काम को मना