Science Of Enlightenment

  • 5.4k
  • 1.7k

'मोक्ष अर्थात् मुक्ति यानी संबोधि या निर्वाण का विज्ञान।'इस ज्ञान से संबंधित ज्ञान, यदि मैंने इसके पूर्व भी दिया हो तो वह तत्कालीन समझ या तुलना कर चयन करने की शक्ति पर आधारित हो सकता हैं। जिस ज्ञान या अनुभव या अनुभवों के परिणाम स्वरूप या आधार पर मैंने आज से पूर्व इससें संबंधित ज्ञान दिया होगा उसकी यानी उस समय के मेरे ज्ञान की मात्रा और उस समय की तर्क तथा तुलना शक्ति एवं यथा अर्थों की चयन शक्ति के स्तर में वृद्धि होने से उसनें बदलाव भी हो सकता हैं।मेरी तत्कालीन तुलना शक्ति और चयन शक्ति के आधार