मैं और राजनैतिक विचारधारा

  • 3.7k
  • 1.3k

राजनीति :-मैं एक विचारधारा से जुड़ा हूँ जो हमें देश की सेवा के लिए तत्पर रहने की सीख देती है। जो राष्ट्र को सर्वप्रथम मानती है। ये विचारधारा पिछली सदियों में देशविरोधी समाज विरोधी विचारधाराओं के प्रतिउत्तर में स्थापित हुई है। पिछले वर्षों में ये मजबूती से सम्पूर्ण देश में उभरी है। हमारी विचारधारा सांस्कृतिक भारत का समर्थन करती है पूजती है। देश के सभी समाजों को साथ लेकर चलना सिखाती है जिससे राष्ट्र अक्षुण बना रहे, देश विरोधियों का प्रतिकार कर सकें उसकी शिक्षा भी मिलती है।विचारधारा ही राजनैतिक तन्त्र को जन्म देती है चुकीं देश में प्रजातंत्र को चलाने