लक्ष्मी शर्मा-स्वर्ग का अंतिम उतार

  • 4.2k
  • 1.5k

स्वर्ग का अन्तिम उतार: रोचक उपन्यास लक्ष्मी शर्मासमीक्षाराजनारायण बोहरेएक जमाने में भारतीय ग्रामीण समाज के पुरुष गाय दान की हसरत करते थे, उपन्यास गोदान में प्रेमचंद ने होरी की हसरत को इसे बड़े विस्तार से बताया था। ठीक उसी प्रकार भारतीय व्यक्ति तीर्थ यात्राओं के लिए भी हमेशा उत्सुक और स्वप्न जीवी रहा है, चाहे मुस्लिम मित्रों के लिए हज यात्रा की हसरत हो अथवा सिख बंधुओं के लिए स्वर्ण मंदिर और अकाल तख्त की यात्रा का स्वप्न हो। एक आम भारतीय हिन्दू चारधाम यात्रा , खासकर बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए मन में महत्वाकांक्षा पाल के रखता