तू दुर्गा है दुर्गा सी लग - सलमान फराज

  • 3.2k
  • 1
  • 1.2k

‘तू दुर्गा है दुर्गा सी लग’ में भारतीयता की पड़ताल रामगोपाल भावुक विज्ञान के नये- नये प्रयोगों की तरह ही साहित्य के क्षेत्र में भी नये नये प्रयोग किये जा रहे हैं। चाहे कवितायें हो, गीत हो, नव गीत हो, कहानियाँ हो अथवा उपन्यास लेखन हो; सभी विषयों में नये -नये प्रयोग किये जा रहे हैं। दूरदर्शन के युग में पुस्तकों की पठनीयता कैसे बढ़े? इस हेतु नये-नये रास्ते खोजे जा रहे हैं। आज नवोदित कवि सलमान फराज की पहली कृति विमोचन के अवसर पर मेरे हाथ में थी। आवरण पर एक महिला हाथ में क्रन्ति का प्रतीक चिन्ह लिये