विविधा - 38

  • 2.4k
  • 1.1k

38-बच्चे और अपराध की दुनिया  यदि आंकड़े प्रमाण है तो पिछले दो तीन दशकों में बाल अपराधियों और युवा बर्ग में हिंसा और अपराध करने की प्रवृत्ति में बहुत वृद्धि हुई है। 16 वर्प से कम आयु के लगभग 1500 बच्चे जेल में बंद है। बड़े शहरो में युवाओं द्वारा किए जाने वाले अपराधों में निरंतर वृद्धि हो रही है।  इन अपराधियों में अपराधिक प्रवृत्ति का विकास होने का एक प्रमुख कारण हमारी दूपित शिक्षा पद्धति है। दस जमा दो हो या इससे पूर्व की पद्धति, सभी में अपराधों की रोकथाम या शिक्षार्थी को अपराधों की ओर जाने से रोकने