महाकवि भवभूति रामगोपाल भावुक

  • 2.8k
  • 2
  • 957

महाकवि भवभूति  रामगोपाल भावुक डॉ. नौनिहाल गौतम   (ग्रन्थ-महाकवि भवभूति, लेखक-रामगोपाल भावुक, विधा-उपन्यास, भाषा-हिन्दी, प्रकाशक-कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन, म.प्र., प्रथम संस्करण 2018, पृष्ठ-134, मूल्य 250/- रू.) ‘महाकवि भवभूति’ उपन्यास श्री रामगोपाल भावुक द्वारा रचित संस्कृत साहित्य की विभूति महाकवि भवभूति पर केन्द्रित उपन्यास है। इस उपन्यास में भावुक जी वर्तमान नामों, सन्दर्भों जैसे- नदी, गाँव आदि के नामों, विशेषताओं को भवभूति के ग्रन्थों में विद्यमान तथ्यों से जोड़ते चलते हैं। भवभूति इस उपन्यास में स्वयं अपनी ‘रामकहानी’ कहते नज़र आते हैं। वर्तमान कुरीतियों जैसे जाति प्रथा पृ. 23 पर भी भावुक जी अपना मत देते (सुलझाने का प्रयास करते) हुए