वीर योद्धा महाराणा प्रताप

  • 2.7k
  • 2
  • 1.2k

महाराणा प्रताप जीवनी - नाम : महाराणा प्रतापजन्म : 9 मे, 1540 कुम्भलगढ़ दुर्गपिता : राणा उदय सिंहमाता : महाराणी जयवंता कँवरघोड़ा : चेतक महाराणा प्रताप सिंह ( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार विक्रम संवत १५९७ तदानुसार ९ मई १५४०–१९ जनवरी १५९७) उदयपुर, मेवाड में शिशोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष किया। महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलो को कही बार युद्ध में भी हराया। उनका जन्म राजस्थान के कुम्भलगढ में महाराणा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कँवर के घर हुआ