श्री दत्तात्रेय ज्ञान दर्शन-पं. हरचरनलाल शर्मा वैद्य

  • 3.1k
  • 1
  • 1.1k

श्री दत्तात्रेय ज्ञान दर्शन की तलाश में- रामगोपाल भावुकजब मैं पहली वार अपने लधु भ्राता जगदीश तिवारी जी के साथ चित्रकूट की यात्रा पर गया था, उस समय वहां के चारों धाम की यात्रा करते समय अनुसुइया आश्रम के दर्षन करने गया। वही पता चला था कि भगवान दत्तात्रेय अनुसुइया जी के पुत्र हैं। उसी समय से उनके बारे में जानने की इच्छा तीव्र हो गई थी। मुझे सन् 1995में परमहंस मस्तराम गौरी षंकर जी के वारे में जानने के लिये, उनके जीवन पर आस्थाके चरण लिखते समय पता चला कि पं. हरचरन लाला वैद्य जी मेरे इष्ट परमहंस गौरी