राजकुमारी शिवन्या - भाग 13

  • 3.4k
  • 1.3k

भाग १३ अब तक आपने देखा कि राजा विलम ने राजकुमारी शिवन्या के कहने पर साधु का अपमान करने वाले उस दुराचारी आदमी को कारावास में रहने की सजा दी , अब आगे की कहनी देखते है। राजकुमारी शिवन्या सभा समाप्त होते ही अपने कक्ष में चली गई , वह आज पूरे नगर में खुले पाव से चली थी उपर से इतनी गर्मी थी जमीन काफी गरम थी इस वजह से उनके पाव में छाले हो गए थे , वह अपने कक्ष में जाकर थोड़ी देर विश्राम करने लगी तभी वहां रानी निलंबा एक पीले रंग का लेप ले कर