Worship - Without Conditions

(1.6k)
  • 2.7k
  • 1
  • 876

आज मैं आपके साथ एक बहुत ही गंभीर और सुंदर विषय पर चर्चा करने जा रहा हूँ। हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी भगवान से कुछ माँगने लग जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम भगवान से कुछ माँगते हैं और बदले में यह वादा करते हैं कि अगर हमारी इच्छा पूरी हो गई, तो हम उनकी पूजा करेंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह सही तरीका है?  मेरा मानना है कि अगर भगवान से कुछ माँगना ही है, तो हमें उनकी भक्ति माँगनी चाहिए। भगवान की सच्ची भक्ति ही वह चीज है जो हमें उनके