Whispers In The Dark - 2

(305)
  • 2.2k
  • 1
  • 834

शहर में दिन का उजाला था, लेकिन अजीब-सी खामोशी फैली हुई थी। अचानक, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाइवे के लाइव कैमरों पर सीमा का चेहरा दिखने लगा। उसके पीछे का मैसेज साफ था—“शहर अब मेरा है।”अर्जुन और आयरा की सांसें तेज हो गईं। यह अलग-अलग जगहों पर एक साथ होने वाला साइबर-हमला था। सीमा ने अब सिर्फ डेटा सेंटर या बैंक नहीं, बल्कि पूरे शहर की धड़कन को निशाना बनाया था।“ये सामान्य हमला नहीं है,” अर्जुन ने गंभीरता से कहा। “ये जाल है। और ये जाल शहर के हर कोने में फैला है।”आयरा ने कांपते हुए कहा, “तो हम इसे