अदाकारा - 57

  • 78

*अदाकारा 57*          शर्मिला को सुनीलने वह ड्रेस पहन के दिखाने को कहा जो वह इनफिनिटी मॉल से खरीद कर लाई थी।इसलिए शर्मिलाने अपनी कुर्ती की चेन जैसे ही खोली।उसी समय दरवाजे पर दस्तक हुई। पहले तो दोनोंने एक-दूसरे को सवालिया निगाहों से देखा।फिर सुनील ने आवाज़ लगाई और पूछा।   "कौन?"   तो बाहर खड़े बृजेशने और ज़ोर से दरवाजा खटखटाया।और ज़ोर से चिल्लाया।   "दरवाजा खोलो।"      सुनील को कहा पता था कि बाहर से दरवाजा खटखटाने वाला पुलिस वाला है। उसने तो बाहर से इतनी ज़ोर से चिल्ला कर दरवाजा ठोकने की आवाज़