श्रापित एक प्रेम कहानी - 18

  • 165

वर्षाली कहती हैं---- ये क्या एकांश जी अगर किसी ने देख लिया तो गलत सोचेंगे। एकांश कहता है-----क्या गलत सोचेंगे? वर्षाली कहती है------ रात के समय एक लड़का और एक लड़की को एक साथ अगर किसी ने यू मिलते हुए देख लिया तो क्या वो गलत नहीं सोचेगा एकांश जी।? एकांश तुरंत वर्षाली का हाथ छोड़ देता है और कहता है----नहीं..नहीं वर्षाली तुम जाओ मैं नहीं चाहता मेरी वजह से लोग तुम्हें गलत सोचे। वर्षाली एक मुस्कान देकर वहां से चली जाती है।  इधर संपूर्णा और आलोक एक दुसरे के होंठो के चुमे जा रहा था दोनो की सांसे गर्म थी और अब दोनो का मन अब