तुझसे है मेरा वास्ता

(3)
  • 7k
  • 0
  • 1.7k

एक हट्टा कट्टा आदमी , किचेन में खाना बना रहा था । डिश थी नॉन वेज में ' चिकन कोरमा ' । उसने पूरा खाना बनाया और कोरमे को हाथ में लेकर टेस्ट किया , उसमें उसे नमक कम लगा , तो उसने नमक की बरनी उठाई और स्वादानुसार नमक मिलाया और फिर चम्मच को कढ़ाई में चलाने लगा । तभी भागते हुए एक वृद्ध आदमी उसके पास आया और फिर घबराते हुए कहा । वृद्ध आदमी - छोटे हुकुम ..., बाहर डैनी आया है । खाना बना रहे आदमी ( ने एक बार वृद्ध आदमी को घूरा और फिर दोबारा अपना काम करते हुए बोला ) - कितनी बार समझना पड़ेगा तुम्हें...??? छोटे हुकुम नहीं , बल्कि सिर्फ हुकुम कहो । आइंदा से ये गलती दोबारा न होने पाए , वरना अंजाम के लिए तैयार रहना । क्यों आया है वह , उसे तो मैंने काम के सिलसिले में बाहर भेजा था ।

New Episodes : : Every Sunday

1

तुझसे है मेरा वास्ता - अध्याय - 1

एक हट्टा कट्टा आदमी , किचेन में खाना बना रहा था । डिश थी नॉन वेज में ' चिकन ' । उसने पूरा खाना बनाया और कोरमे को हाथ में लेकर टेस्ट किया , उसमें उसे नमक कम लगा , तो उसने नमक की बरनी उठाई और स्वादानुसार नमक मिलाया और फिर चम्मच को कढ़ाई में चलाने लगा । तभी भागते हुए एक वृद्ध आदमी उसके पास आया और फिर घबराते हुए कहा । वृद्ध आदमी - छोटे हुकुम ..., बाहर डैनी आया है । खाना बना रहे आदमी ( ने एक बार वृद्ध आदमी को घूरा और फिर ...Read More