M choudhary

M choudhary

@islamallah337941

(2.1k)

5

6.4k

18.2k

About You

मैं मलीहा चौधरी आपकी प्यारी सी लेखिका जो एक सादा-सी सोच रखने वाली हूँ, जो अल्फ़ाज़ में दिल की गहराइयाँ ढूँढती है। कहानियाँ लिखना मेरे लिए सिर्फ़ शौक़ नहीं, बल्कि जज़्बातों को जीने का एक तरीका है। मेरे किरदार हकीकत से लिए हुए होते हैं, ताकि हर रीडर अपने आपको उनमें देख सके। आशा है कि मेरी यह नन्ही-सी कोशिश आपके दिल को छू लेगी और आपको अपनी ही दुनिया का एक हिस्सा लगेगी।