Madhu Arora

Madhu Arora Matrubharti Verified

@madhuarora7044

(66)

30

42k

145.1k

About You

प्रकाशित कृतियां— 'बातें'- तेजेन्द्र शर्मा के साक्षात्कार- संपादक- मधु अरोड़ा, प्रकाशक- शिवना प्रकाशन, सीहोर। ‘एक सच यह भी’- पुरुष-विमर्श की कहानियां- संपादक- मधु अरोड़ा, प्रकाशक- सामयिक प्रकाशन, नई दिल्‍ली। ‘मन के कोने से’- साक्षात्‍कार संग्रह, यश प्रकाशन, नई दिल्‍ली। ‘..और दिन सार्थक हुआ’- कहानी-संग्रह, सामयिक प्रकाशन, नई दिल्‍ली। ‘तितलियों को उड़ते देखा है...?’—कविता—संग्रह, शिवना प्रकाशन, सीहोर। एक कहानी संग्रह ‘नॉमिनी तथा अन्‍य कहानियां’ कहानियां’यश प्रकाशन, नई दिल्‍ली। मुंबई आधारित उपन्‍यास ‘एक समंदर मेरे अंदर’, इंडिया नेटबुक्‍स, नई दिल्‍ली नई सन् 2005 में ओहायो, अमेरिका से निकलनेवाली पत्रिका क्षितिज़ द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी सम्‍मान से सम्‍मानित। ‘रिश्‍तों की भुरभुरी ज़मीन’ कहानी को उत्‍तम कहानी के तहत कथाबिंब पत्रिका द्वारा कमलेश्‍वर स्‍मृति कथा पुरस्‍कार—2012 एस एनडीटी महिला विश्‍वविद्यालय की हिंदी में एम ए उपाधि हेतु कहानी संग्रह ‘और दिन सार्थक हुआ’ में वर्णित दाम्‍पत्‍य जीवन पर अनिता समरजीत चौहान द्वारा प्रस्‍तुत लघु शोध ग्रंथ.....2014—2015 2018 में जसपिंदर छात्रा द्वारा मेरे द्वारा संपादित पुस्‍तक ‘एक सच यह भी’ पर प्रस्‍तुत लघु शोध ग्रंथ। सन् 2015..2016 का महाराष्‍ट्र राज्‍य हिंदी साहित्‍य पुरस्‍कार मिला तथा डाक्‍टर उषा मेहता अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। आकाशवाणी से प्रसारित और रेडियो पर कई परिचर्चाओं में हिस्सेदारी। हाल ही में विविध भारती, मुंबई में दो कहानियों की रिकॉर्डिंग व प्रसारण। मंचन से भी जुड़ीं। जन संपर्क में रूचि।