Nisha chandra

Nisha chandra

@nishachandra4427

(27)

3

3.9k

23.2k

About You

जन्म एवं स्थान - २५ अक्टूबर १९६० शिक्षा - एम. ए ( हिन्दी) प्रकाशित कृतियाँ—-पाँच कहानी संग्रह बोनसाई, कैनवास, श्रृंखला, डैफोडिल व पारिजात प्रकाशित । एक यात्रा संस्मरण प्रकाशित। विभिन्न साहित्यिक व प्रतिष्ठित पत्रिकाओं— समावर्तन कथादेश, अभिनव इमरोज, भाषा सेतू, वर्तमान साहित्य, चौराहा, राष्ट्रवीणा, साहित्यनामा, फ़ेमिना, जागरण सखी, वनिता, होम मेकर, संगिनी इत्यादि पत्रिकाओं में लगभग दो सौ से ऊपर कहानियाँ प्रकाशित, इसके अलावा ऑनलाइन पत्रिकाएं जैसे हस्ताक्षर, मातृभारती में कहानियाँ प्रकाशित। मातृभारती में एक साँझा उपन्यास ‘ लाइफ टिवस्ट एंड टर्न प्रकाशित। पुरस्कार—— प्रथम कहानी संग्रह बोनसाई और द्वितीय कहानी संग्रह श्रृंखला व डैफोडिल तीनों कहानी संग्रह गुजरात हिन्दी साहित्य अकादमी की तरफ से द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित ।हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कहानी प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त। कहानी ‘ मदर्स डे ‘को प्रथम पुरस्कार व रजत पदक तत्कालीन राज्यपाल श्रीमती कमला बेनावाल के वरद हस्तों द्वारा प्राप्त। लघु कथा ‘ श्राद्ध ‘ को साहित्य समर्था जयपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त। मातृभारती द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ‘ लघुकथा ‘ स्वाभिमान ‘ को प्रथम स्थान प्राप्त. इसके अलावा विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में बहुत सी कहानियाँ, कविताएं पुरस्कृत। आत्म कथ्य—-लेखन की छिटपुट शुरूआत, बहुत पहले लगभग पैंतीस बरस पहले, मनोरमा, सरिता में कुछ स्तंभ और एक कहानी से हुई। प्रतिबद्धता से लिखना १९९७ से शुरू हुआ जब जीवन में किसी के जाने के खालीपन का सन्नाटा व्याप गया । २००१ में पहला कहानी संग्रह छपा। फिर ना कभी पीछे मुड़कर देखा ना कभी कलम रूकी। मेरे जीवन के उस रिक्त स्थान को मेरी कहानी के पात्रों ने बड़ी निष्ठा से भर दिया।लेखन ही मेरे लिए अब संजीवनी है, कलम सहयात्री । सम्प्रति - निरन्तर स्वतन्त्र लेखन सम्पर्क - निशा चन्द्रा 9, मालाबार हिल रो हाउस, प्रेमचन्द रोड, सेटेलाइट अहमदाबाद - 15 दूरभाष - 9662095464 E-mail - nishachandra60@gmail. Com

    • 9.6k
    • (13)
    • 7.6k
    • 6k