Tanveeii Singh

Tanveeii Singh

@tanviara8gmailcom

(39.8k)

Anpara

4

11k

70.5k

About You

मेरा जन्म बिहार के आरा शहर में हुआ। मेरा नाम “ब्यूटी कुमारी” है,पर साहित्य के क्षेत्र में “तन्वी सिंह” के नाम से ही सब जानते है। बचपन से मुझे शायरी पढ़ने का, शायरी के साथ पत्र लिखने का काफी शौक था। लेकिन मुझे ये न पता था की कभी खुद “शायरी किंग” के नाम से जानी जाऊँगी,और लोग मेरी शायरी पढेंगे। यकीन तो ये भी नही था की मैं कभी कवि और लेखक बन जाऊँगी। क्योकि मैं बचपन में कभी कवितायों से उतनी जुड़ीं नहीं थी। उतनी रूचि नही थी मुझे कवितायों में। 8 वर्ष पहले कोई हवा ऐसी चली,जो मुझे उड़ा कर उस गहराई में ले गयी जहाँ हर तरफ सिर्फ कवितायों की गूंज थी और जब वो गूंज मुझमे प्रवेश की तो मेरे अंदर से भी लेखन की बीज फूट पड़ी। और धीरे-धीरे वो खिलती चली गई और मैं लेखन की गहराई में डूबती चली गई और लेखन ही मेरी जिंदगी बन गई। अब तक मेरी कई त्रिमासिक पत्रिका, दैनिक पत्रिकाओं और ईबुक और एक पुस्तक में रचना प्रकाशित हुई है और अभी मेरी दो पुस्तकें जो मई में प्रकाशित होने वाली है। लिखावट ही है मेरी शान कलम से ही है मेरी पहचान प्रकाशित पुस्तक का नाम - काव्यशाला ( सांझा काव्य संग्रह)

    No Novels Available

    No Novels Available