बिन पानी सब सून

  • 14.6k
  • 2
  • 1.6k

पानी के अभाव से उत्पन्न मानसिक विकृति एवं दूरदर्शिता को दर्शाती इस कहानी में शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली आयुषी पानी को लेकर छिड़े विवाद में अपने माता पिता को खोने के पश्चात छोटे भाई को लेकर गांव में दादी के पास रहने लगती है । किंतु वह देखती है कि वहां पर भी लोग पानी की उसी समस्या से जूझ रहे हैं, जिसे वह शहर में छोड़कर गई है । गांव में पानी के अभाव को लेकर अल्पवयः आयुषी अत्यंत गंभीर है और जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाती है । वह नहीं चाहती कि पानी के अभाव में फिर कोई आयुषीे अपने माता-पिता को खो दे ।