कई महीने बीत गये पर खुनी अभी तक लापता ही रहा था ख़ुफ़िया पुलिस ने भी अपने सबसे अनुभवी अधिकारिओं को काम पर लगाया था इतना ही नहीं परन्तु खुनी का पता लगा कर पुलिस को सूचित करनेवाले को एक हज़ार रूपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया था पर पता नहीं क्यों पुलिस के हाथ अभी भी कोई भी सफलता नहीं लगी थी फिर ख़ुफ़िया पुलिस ने भय, लोभ और पड़ताल से अपना लक्ष्य पार करना शुरू किया और उसके लिये उसने कोई दूसरा ही रास्ता अपनाया उसे पता चला था की मिस्टर व्यास को प्रेत विद्या से बहुत लगाव था...