अहसास

(6.2k)
  • 9.1k
  • 1
  • 3k

सिर्फ अहसास है, रूह से महसूस करें। मै जैसे ही उस खाली सीट पर धड़ाम से बैठी, उसके दाहिने कंधे से टकरा गई । उसके दाहिने कंधे और बाज़ू का स्पर्श, तन मन मे एक अंजानी सिहरन का संचार कर गया ।