चिंटू की चतुराई

(25)
  • 10.2k
  • 2
  • 2.2k

चिन्टू एक नन्हा चूहा है चिकचिक ओर चुकचुक की इकलौती औलाद।यूँ तो चुकचुक को कई बार प्रसव हुआ कई संताने जन्मी लेकिन हर बार कालिया लहरी उनको जिंदा निगल गया।कालिया एक बहुत बड़ा नाग है जो चलते चूहों उछलते मेंढकों ओर चिड़ियों के अंडों पर अपना जन्मजात अधिकार समझता है।चिन्टू भी अभी तक इसीलिए बचा हुआ है कियूंकि उसके बाहर खुले में घूमने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।आसपास के सारे चूहा परिवार इसी दंश से पीड़ित हैं कि कालिया लहरी उनके वंश को मिटाने पर तुला है।किसी का एक तो किसी के दो बच्चे बमुश्किल बचे हुए हैं।सारे चूहे