आस्था भूचाल

  • 4.1k
  • 1.2k

भूचालयूँ तो श्रीमान सोमनाथ का एक मंजिला छोटा सा मकान था किन्तु अति सुन्दर था मकान के चारो ओर चार फिट की दीवारे थी अंदर प्रवेश करने के लिए एक धातु का सुन्दर द्वार था उसके बाद एक पांच फिट चौड़ी पगडंडी थी उसके दाई ओर आँगन मे सुन्दर फूल पौधों से भरी छोटी सी वाटिका थी सामने मकान के भीतर जाने के लिए लकड़ी से बना एक मुख्य द्वार था मकान के अंदर दाई ओर दो और बाई ओर एक कक्ष था बाई ओर के दोनों कक्ष मे से एक कक्ष पति पत्नी यानि सोम और यशोदा का था दूसरा