मौली ’’मौली’’

(8.6k)
  • 5.8k
  • 1
  • 1.4k

“इस कहानी की मुख्य पात्र एक गाय है — मौली। मौली केवल एक जानवर नहीं, बल्कि भावनाओं से भरी एक जीवित संवेदना है। उसके बाद कहानी में एक नन्हा, लगभग चार साल का शरारती और चंचल बालक है, जो समय के साथ मौली से गहरा लगाव महसूस करने लगता है। स्वेतवर्णी मौली अपने सौम्य स्वरूप और घुमावदार सींगों के कारण गांव में सबकी चहेती है। उसकी आँखों में समझदारी है, जो कई बार इंसानों से कहीं अधिक गहराई लिए होती है। शायद इसी वजह से, सब उसे प्यार से ‘मौली’ कहकर पुकारते हैं — एक नाम, जो अब सिर्फ उसका नहीं, एक एहसास बन चुका है।