कार का भूत

(4.3k)
  • 15.2k
  • 2.7k

कार का भूत नमन के घर के पास एक पार्क था। नमन अपने दोस्त शेखर के साथ उस पार्क में खेला करता था। उसी पार्क के बाहर एक कार हिलती रहती थी। अजीब-अजीब-सी आवाजें वहाँ से आती थी। कभी हँसने तो कभी रोने की।