आकर्षण का सिद्धांत - 2

(11)
  • 10.5k
  • 2
  • 1.8k

आकर्षण का सिद्धांत क्या है ? आप जो अपनी आस पास देख रहे हो उस सब में आकर्षण का सिद्धांत होता है , जैसे कि वृक्ष, हवा, पानी,आकाश, पृथ्वी, पक्षी,जानवर, मनुष्य। हमारे आस पास एक अनंत शक्ति है, जो हम सब को जोड़ के रखती है। और हम इस शक्ति में रहते है । वो शक्ति है आकर्षण । जैसे कि वृक्ष अपना खोराक जमीन में रहे पोसक्तत्व को खींचकर बनाते है, पृथ्वी तालमेल से सूर्य के आस पास घूमती है, हम धरती पे चल सकते है । वैसे हि कुदरत में हर चीज एक दूसरे के साथ तल मेल से