वफादार मोती

  • 6.6k
  • 1
  • 987

वफादार मोती बहुत पहले की बात है एक छोटा सा गांव था उसकी सीमा खतम होने पर एक घना जंगल था। जिसमे बहुत से जंगली जानवर रहते थे पर कोई उस गांव मे नही आता था लेकिन दो भेड़िये रोज रात को पूरे गांव का चक्कर लगते अगर कोई बच्चा उन्हे रास्ते मे मिल जाता तो उसे वे मारकर वही खा जाते थे। इसलिए गांव वालो ने नियम बनाया कि काम करने वाले लोग या स्कूल जाने वाले बच्चे शाम को आते ही घर में बंद हो जाते थे। यह सिलसिला बहुत दिनो तक चलता रहा। एक दिन कही से