बंसी

(11)
  • 7.6k
  • 1.5k

"बंसी" "कृष्णा,,,!! कृष्णा......!!ओ....कृष्णा, कहाँ गया।" माँ के बारम्बार पुकारने पर भी कृष्णा कहीं नज़र नहीं आया। "पता नहीं ये लड़का कहाँ चला जाता है बिना बताए...?" माँ बुदबुदा रही थी। माँ फिर निष्ठा के कमरे में गई। वो अपने कमरे में स्टडी टेबल पर बैठी पढ़ाई कर रही थी। "निष्ठा तूने कृष्णा को कहीं देखा क्या?" माँ ने चिंतित स्वर में पूछा...! ""नहीं माँ..!यहीं कहीं होगा...आ जाएगा। ..तू चिंता मत कर।" माँ को चिंतित देख कर निष्ठा ने कहा -; "अच्छा ठीक है माँ,मै देखती हूँ।" निष्ठा कमरे से निकलकर बाहर आई और भाई को आवाज़ दे