राधा

  • 4.7k
  • 1.5k

1. दिवस और साँझ मिलकर एक हो रहें हैं। नीले अम्बर में हल्का सिंदूरी रंग घुला हुआ है। गोमती की जल तरंगे आपस में अठखेलियां करते कल-कल ध्वनि के साथ प्रवाहमान है। चाँद ने अभी अभी आसमान की चादर हटाकर झाँकना शुरू किया है। अमन गोमती पर बने पुल पर खड़ा पानी को बहते हुये देख रहा है मानो गहराई की थाह लेना चाहता हो। पैन्ट की जेब से फोन निकाल कर कोई नम्बर डायल करता है घण्टी जाती है