इंदौरी पोहे

  • 4k
  • 1.5k

रजत ने फ्रिज खोलकर अंदर निगाहें घुमायी। ठूंस ठूंस कर भरे हुए फ्रिज में जहां कभी एक कटोरी भी रखने की जगह नहीं होती थी, वह आज वीरान सुनसान सड़क की तरह दिखाई दे रहा था। सिर्फ कुछ उबले हुए आलू रखे थे। KIT (Kanpur Institute of Technology) से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रजत को पूना में Tech Mahindra कम्पनी में जॉब मिल गयी थी। रजत अपनी जॉब की वजह से अक्सर बाहर दौरे पर ही रहता था। कुछ तथाकहित आधुनिक कहलाने वाले मित्रों की संगत में अब फैशन का पर्याय बन चुके शराब, मांसाहार और विवाहेतर संबंधों में आकंठ