ख्वाबों के दिन

(2.1k)
  • 9.6k
  • 2.3k

सालों बाद फिर उसी वीरान वृहत शिला खंडों से समृद्ध नीरव सौंदर्य से परिपूर्ण इस भू भाग से गुजरती हुई गाड़ी बढ़ रही थी अपने गंतव्य की ओर और इन घुमावदार सड़कों को पार करते हुए उसके हृदय में तीव्रता से कौंध रहा था केके और चित्रा द्वारा गाये तमिल गाने -' उयिरिन उयिरे ' की तेज धुन और दृश्य जिसमें ज्योतिका और सूर्या अठखेलियां कर रहे हैं विराट समुद्र के समक्ष या कभी प्रेम विह्वल प्रेमी युगल भाग रहे है वीराने जंगलों में या कभी समुद्र की तरह अपने छलकते प्रेम को संभाले किसी सूने खंडहर में। उफनते सागर,